राजामौली की फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल
(बॉलीवुड डेस्क) : एस एस राजामौली की फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है. इस फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन आ चुका है जिसे देखकर साफ है कि इस फिल्म का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के अब तक के कलेक्शन को देखकर साफ है कि इस फिल्म की तेज रफ्तार को रोकना किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल हो सकता है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक RRR फिल्म बुधवार के कलेक्शन को मिलाकर कुल 120.59 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं पूरे 6 दिन के कलेक्शन की बात करें तो 'आरआरआर' फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 20.07 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 24 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 31.50, चौथे दिन सोमवार को 17 करोड़, पांचवें दिन मंगलवार को 15.02 और छठे दिन बुधवार को 13 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह से फिल्म ने रिलीज के छठे दिन तक 120.59 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
#bollywood,bollywoodnews, #bollywoodmovies, #indiancinema, #bollywoodsongs, #hindicinema, #indianactress, #movie2022,







