शिवपाल और अखिलेश का गठबंधन टूटने की कगार पर !
लखनऊ: अखिलेश यादव से नाराज चल रहे शिवपाल यादव लखनऊ में अपने राजनीतिक दल के नेताओं से मिले हैं. शिवपाल ने अपने समर्थकों से कहा है कि बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहें. सूत्रों की मानें तो इसे देखते हुए शिवपाल और अखिलेश का गठबंधन टूटना निश्चित माना जा रहा है. शिवपाल बुधवार शाम को योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे. शिवपाल के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. शिवपाल ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ से उनकी शिष्टाचार भेंट हुई है. वहीं शिवपाल ने बीजेपी में जाने के सवाल पर चुप्पी साध रखी है. सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच 30 मिनट तक मुलाकात हुई. हालांकि इस दौरान क्या बातचीत हुए, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन बैठक के समाजवादी पार्टी के खिलाफ चर्चाओं का बाजार गर्म है. अखिलेश यादव के करीबी सूत्रों ने कहा कि चाचा और भतीजे के बीच 24 मार्च को आखिरी बार मुलाकात हुई थी. छह बार के विधायक रहे शिवपाल ने इटावा की जसवंत नगर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, अब 2024 के आम चुनावों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, शिवपाल यादव द्वारा भाजपा की ओर किसी भी झुकाव को अखिलेश यादव के खिलाफ देखा जा सकता है.







