(स्पोर्ट्स डेस्क): कोलकाता के बाद गुवाहाटी में भी दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को हरा दिया. भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में 408 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 25 साल बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत में टेस्ट सीरीज जीती है. वहीं रनों के लिहाज से यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी हार है. पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को 0-3 से उसके घर पर हराया था और अब दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत को 0-2 से क्लीन स्वीप कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने 549 रन का लक्ष्य रखा था। विश्व टेस्ट चैंपियन ने भारत को दूसरी पारी में 140 रन पर समेट दिया और 408 रन से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार साल 2000 में हैंसी क्रोन्ये की कप्तानी में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी. उस समय भी हैंसी क्रोन्ये की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी. अब 25 साल बाद टेंबा बावुमा ने वही कारनामा दोहराया है. स्पिनर साइमन हार्मर ने 6 विकेट झटके. बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्को यानसेन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. वहीं साइमन हार्मर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. 

पिछले एक साल में घर पर टीम के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड ने तीनों मैच गंवाए, लेकिन वेस्टइंडीज को दो मैचों में हराया। पर अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट गंवा दिए। इस तरह भारत ने घर पर खेले पिछले सात में से पांच टेस्ट मैच हारे और दो मुकाबले जीते। भारत लगातार दूसरी बार घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. अब दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप दी है. करीब 40 साल बाद भारत घर पर लगातार दो टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ है.

#INDvsSA2ndTest #INDvsSA #Testcricket #BCCI #ICC,