देहरादून शिव सेना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सौंपा ज्ञापन
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : देहरादून शिव सेना की और से जिला सचिव लोकेंद्र पांडे के नेतृत्व में मिठ्ठी बेहड़ी परवाल मोटर मार्ग (कालिपुलिया, ग्राम उम्मेदपुर) क्षेत्र में अवैध व ओवरलोड भारी वाहनों के संचालन पर नियंत्रण को लेकर पुलिस चौकी / जाँच चौकी स्थापित करने के संबंध में अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर लोकेंद्र पांडे, जिला सचिव, देहरादून शिव सेना, ने बताया की कि हाल ही में मिठ्ठी बेहड़ी परवाल मोटर मार्ग, कालिपुलिया के निकट, ग्राम उम्मेदपुर क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की चिंताजनक घटनाएँ हो रही हैं। विशेषतः एक दुखद एवं घातक दुर्घटना में एक नवयुवक की मृत्यु अवैध ओवरलोडेड ट्रैक्टर की टक्कर से हो गई। इसलिए उपरोक्त क्षेत्र में एक पुलिस चौकी / चेक पोस्ट की स्थापना की जाए और कम से कम दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि ऐसे भारी वाहनों की प्रभावी निगरानी हो सके।
साथ ही उन्होंने आग्रह किया की बिना नंबर प्लेट, अवैध गतिविधियों में संलिप्त एवं ओवरलोडेड वाहनों पर विशेष रोक लगाई जाए। भारी वाहनों को रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक ही उक्त मार्ग में प्रवेश की अनुमति दी जाए। स्थानीय निवासियों को उक्त प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका समुचित ध्यान रखा जाए। आपकी त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित हो सकेगी। वही इस पर अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सकारात्मक अस्वासन दिया हैं।
यह ज्ञापन रवि गैरोला, जिला अध्यक्ष, देहरादून शिव सेना के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया गया है। इस दौरान पूजा शर्मा संगीता खत्री, बसंती सकलानी, सुमन गैरोला आदि मौजूद रहे।
#shivsena #cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







