खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाकर राज्य में एक बड़ा कानूनी बदलाव कर दिया। इसके तहत अब दोषियों को 10  साल तक के कठोर कारावास की सजा हो सकती है. असम विधानसभा में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल पास हो गया हैं. ख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया और आश्वासन दिया कि अगर वह अगले कार्यकाल में फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं तो राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि इस बिल के आने से बहुविवाह की शिकार महिलाओं को राहत मिलेगी. साथ ही बहुविवाह को तरजीह देने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अब नारी का अपमान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

#indianews #Assamnews,