श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पीएम मोदी ने फहराया धर्म ध्वज
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): अयोध्या में मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवा धर्म ध्वज का ध्वजारोहण किया.श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना के साथ ही मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हो गया है. राम मंदिर के शिखर पर फराया जाने वाला ध्वज 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा, समकोण त्रिभुजाकार है। इस पर एक उज्ज्वल सूर्य की छवि है, जो भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक है, साथ ही कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ इस पर 'ओम' अंकित है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मंदिर पर ध्वजारोहण एक नए युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि ये ये केसरिया ध्वज धर्म मर्यादा, सत्य, न्याय और राष्ट्र धर्म का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण भारत, संपूर्ण विश्व राममय है। सदियों के घाव भर रहे हैं। सदियों की वेदना आज विराम पा रही है। सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है। आज धर्म ध्वजा की मंदिर में स्थापना हुई है। इसका भगवा रंग, सूर्य का चिन्ह, कोविदार वृक्ष रामराज्य की कीर्ति को दर्शाता है। सत्य में ही ध्वज स्थापित है। ये धर्म ध्वज प्रेरणा बनेगा। 'प्राण जांए पर वचन न जाए', अर्थात जो कहा जाए, वही किया जाए। पीएम ने आगे कहा कि अभी गुलामी की इस मानसिकता ने डेरा डाला हुआ है। हमने नौसेना के ध्वज से गुलामी की मानसिकता को हटाया। ये गुलामी की मानसिकता ही है, जिसने राम को नकारा है। भारतवर्ष के कण-कण में भगवान राम हैं। लेकिन, मानसिक गुलामी ने राम को भी काल्पनिक बता दिया। आने वाले एक हजार वर्ष के लिए भारत की नींव तभी मजबूत होगी, जब आने वाले 10 साल में हम मैकाले की मानसिक गुलामी से छुटकारा पा लेंगे। 21वीं सदी की अयोध्या विकसित भारत का मेरुदंड बनकर उभर रही है।
#RamMandirFlagHoisting #RamMandir #Ayodhya #UPnews,







