भारतीय महिला कबडडी टीम बनी वर्ल्ड चैम्पियन, काकड़ा की अनु सैन ने किया गाँव का नाम रोशन
(स्पोर्ट्स डेस्क): भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता वर्ल्ड कप, बांग्लादेश के ढाका में आयोजित महिला कबड्डी वर्ल्ड कप चैम्पियनशिप में महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में चीन की टीम को 35 अंकों के मुकाबले 28 अंकों पर मात देते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने कब्जे में की। यह फाइनल ढाका में खेला गया और टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया और अपराजित रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी. भारत ने सेमीफाइनल में ईरान को 33-21 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
भारतीय महिला कबड्डी टीम में शामिल उत्तर प्रदेश की एकमात्र पहली महिला कबड्डी खिलाड़ी अनु सैन के गांव काकड़ा में जश्न का माहौल है।

WomensKabaddiWorldCupIndia #Kabaddi #WomenKabaddi #kabaddiworldcup2025,







