खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): लियोनेल मेसी के इंडिया टूर को लेकर सभी में उत्साह था और लोगों ने हजारों-लाखों रूपये फुटबॉल दिग्गज की एक झलक देखने के लिए खर्च किये . इंडिया टूर के पहले इवेंट का आयोजन कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुआ था. मेसी रात में ही कोलकाता पहुंच गए थे और सुबह उन्हें देखने के लिए स्टेडियम में हजारों लोग आए. कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी के अचानक स्टेडियम छोड़ने के बाद नाराज फैंस भड़क उठे। अपने G.O.A.T दौरे पर भारत पहुंचे मेसी को देखने हजारों दर्शक भारी कीमत पर टिकट लेकर पहुंचे थे। लैप ऑफ ऑनर के बाद मेसी के जल्दी निकलते ही फैंस ने कुर्सियां और बोतलें फेंककर विरोध जताया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नाराज फैंस ने स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं. स्थिति बिगड़ने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच लियोनेल मेसी को सॉल्ट लेक स्टेडियम से बाहर ले जाया गया. 

मेसी के एक फैन ने गुस्से में कहा, 'मेसी के चारों तरफ सिर्फ नेता और अभिनेता थे. हमें क्यों बुलाया गया? हमने 12 हजार रुपये की टिकट ली, लेकिन उनका चेहरा तक नहीं देख पाए.' सी बीच एक प्रशंसक ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘ये बेहद खराब इवेंट रहा. वो सिर्फ 10 मिनट के लिए आए. सभी नेता और लीडर्स ने उन्हें घेर लिया. हम कुछ नहीं देख पाए. उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं लगाई. उन्होंने बोला था कि वो शाहरुख खान को भी लेकर आएंगे. वो किसी नहीं लेकर आए. मेसी सिर्फ 10 मिनट के लिए आए और चले गए. इतना सारा पैसा, भावनाएं और समय खराब हो गया. हम कुछ नहीं देख पाए.’ ममता बनर्जी ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए लियोनल मेसी और सभी खेल प्रेमियों से माफी मांगी। सीएम ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे सभी प्रशंसकों की भावनाएं आहत हुई हैं।

#Kolkata #LionelMessiIndiaTour #LionelMess,