(स्पोर्ट्स डेस्क): 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है. टी20 वर्ल्ड कप की टीम से शुभमन गिल को न सिर्फ उप-कप्तान के पद से हटाया गया है, बल्कि उन्हें पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया गया है. गिल टी20 में अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे थे। टी20 विश्व कप अगले साल फरवरी और मार्च में खेला जाना है. 7 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड  ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव 2026 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे, वहीं अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है..टीम में ईशान किशन और रिंकू सिह का भी नाम है. टी-20 वर्ल्ड कप टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या,जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को शामिल किया गया है, घरेलू क्रिकेट की जगह आईपीएल को तरजीह देने के विवाद के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब दो साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। दूसरी ओर, रिंकू एशिया कप का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका नहीं मिला था। गिल के बाहर होने से अब ये तय हो गया है कि अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करने उतरेंगे। सैमसन और अभिषेक की सलामी जोड़ी काफी सफल रही है और ऐसा ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 में भी देखने मिला था। 


टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)

?India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2026 announced ?

Let's cheer for the defending champions ?#TeamIndia | #MenInBlue | #T20WorldCup pic.twitter.com/7CpjGh60vk

— BCCI (@BCCI) December 20, 2025
 

 

#MenInBlue #T20WorldCup #TeamIndia #IndiaT20WorldCup2026 #T20WorldCup2026 #T20 #teamindia,,