खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : आज राष्ट्रपति भवन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राजघाट पहुंचे राष्ट्रपति पुतिन ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय दौरे के लिए भारत में हैं. पुतिन के दौरे का आज दूसरा दिन है. व्लादिमीर पुतिन आज भारत के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे और दोनों ही देशों में निवेश और व्यापार बढ़ाने से जुड़ी संभावनाएं तलाशेंगे। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में भारत और रूस के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. राष्ट्रपति पुतिन के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज भारत-रूस के 23वें शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। उनकी यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब  हमारे द्विपक्षीय संबंध कई अहम पड़ावों से गुजर रहे हैं। 25 वर्ष पहले राष्ट्रपति पुतिन ने हमारी सामरिक भागीदारी की नींव रखी थी। उन्होंने इन संबंधों से निरंतर सींचा है। उनके नेतृत्व ने हर परिस्थिति में आपसी संबंधों को नई ऊंचाई दी है। भारत के प्रति गहरी मित्रता और अटूट प्रतिबद्धता के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन का आभार प्रकट करता हूं। भारत-रूस की मित्रता ध्रुव तारे की तरह बनी रही। हम समय की कसौटी पर हमेशा खरे उतरे हैं। आज हमने इस नींव को और मजबूत करने के लिए सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की है। आज हमने 2030 तक के लिए एक आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति बनाई है। इससे हमारा व्यापार और निवेश संतुलित और टिकाऊ बढ़ेगा तथा सहयोग के क्षेत्र में नए आयाम जुड़ेंगे। भारत-रूस व्यापारिक फोरम में भी हमें शामिल होने का अवसर मिलेगा। यह हमारे कारोबारी रिश्तों को नई ताकत देगा। इससे निर्यात, सह-निर्माण और सह-नवाचार के नए दरवाजे भी खुलेंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, आतंकवाद मानवता के मूल्यों पर प्रहार है. पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. हम दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ हैं. आतंकवाद के खिलाफ लडाई भारत और रूस एक साथ हैं. यूक्रेन समस्या का हम शांति पूर्वक हल चाहते हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने साझा बयान के दौरान कहा, रूसी प्रतिनिधिमंडल के शानदार स्वागत के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और सभी भारतीय सहयोगियों का धन्यवाद।  कल भोजन के समय जो चर्चा हुई थी, वो बहुत ही महत्वपूर्ण थी. उसके लिए धन्यवाद. हमने मित्रता और साझेदारी के भाव से बातचीत की है. हमने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान प्रदान किया है.

#VladimirPutinIndiaVisit #PutinIndiaVisit #indianews #VladimirPutin #pmmodi,