देहरादून, खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क):  डॉ. भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, आंबेडकर को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा 'महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को याद करते हुए। उनका दूरदर्शी नेतृत्व और न्याय, समानता और संविधान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमारी राष्ट्रीय यात्रा को राह दिखाती रहेगी। उन्होंने पीढ़ियों को इंसानी गरिमा बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूत करने के लिए प्रेरित किया। उनके आदर्श हमें विकसित भारत बनाने की दिशा में काम करते हुए राह दिखाते रहें।' बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. अंबेडकर की पुण्यतिथि हर वर्ष छह दिसंबर को मनाई जाती है. इसे ‘महापरिनिर्वाण दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. बाबासाहेब का निधन छह दिसंबर, 1956 को नयी दिल्ली में हुआ था.

 

 

#drbhimraoambedkarmahaparinirvandiwas #bhimraoambedkar #indianews,