चुनाव आयोग ने यूपी समेत छह राज्यों में बढाई एसआईआर की समय सीमा
लखनऊ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया हैं, जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 26 दिंसबर तक एसआईआर प्रक्रिया की समयसीमा को बढ़ाई गई है। वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 18 दिसंबर तक ये प्रक्रिया जारी रहेगी। तमिलनाडु और गुजरात में 14 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। आयोग के अनुसार यूपी में रिवाइज्ड इन्यूमरेशन पीरियड 26 दिसंबर 2025 यानी शुक्रवार तक होगा और ड्राफ्ट रोल को प्रकाशित करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की है.
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) की समयसीमा में संशोधन किया है और अंतिम प्रकाशन की तिथि को पहले की निर्धारित तिथि से बदलकर 14 फरवरी, 2026 कर दिया है। अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
एसआईआर का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची की सफाई और अद्यतन करना है, जिसमें डुप्लीकेट नाम हटाना, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम निकालना और नए योग्य मतदाताओं (18 वर्ष से ऊपर) को शामिल करना शामिल है। देशभर में इस प्रक्रिया के जरिए फर्जी मतदान की संभावनाओं को भी कम किया जा रहा है। वर्तमान में एसआईआर का दूसरा चरण जारी है। पहले चरण की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब दूसरे चरण में राज्यों में बूथ-स्तर अधिकारियों (बीएलओ) की तरफ से घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है।
#UPSIR #SIR #UPNews #ECI,







