न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान
(स्पोर्ट्स डेस्क): भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए एलान कर दिया गया है. शुभमन गिल को कप्तान व श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया हैं . दोनों फरवरी में टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। इस टीम में मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। उन्होंने पिछला वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए आराम दिया गया। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। तेज गेंदबाजी के लिए चयन समिति ने सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृ्ष्णा पर भरोसा जताया है। वहीं, स्पिन आक्रमण की अगुवाई कुलदीप यादव करेंगे। इसमें उनका साथ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर देंगे। टीम में नीतीश कुमार रेड्डी को भी जगह दी गई है। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है. शमी इन दिनों बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.
#TeamIndia #INDvNZ #BCCI #ICC #Sportsnews,







