पश्चिम यूपी और उत्तराखण्ड में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर विनय त्यागी पर हमला
मुज़फ्फरनगर/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पश्चिम यूपी और उत्तराखण्ड में आतंक का पर्याय बने एक लाख के इनामी रहे मुजफ्फरनगर के खाईखेड़ी निवासी कुख्यात विनय त्यागी पर उत्तराखंड के लक्सर में जानलेवा हमला होने से सनसनी फ़ैल गयी हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार, 'स्पेशल वन' की पुलिस टीम मेरठ निवासी बदमाश विनय त्यागी को रुड़की कारागार से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी। जैसे ही पुलिस वाहन लक्सर फ्लाईओवर के पास जाम में फंसा, वहां घात लगाकर बैठे दो बाइक सवार हमलावरों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। फ्लाईओवर पर खुलेआम शूटरों ने पुलिस वाहन में पेशी पर ले जाए जा रहे विनय त्यागी पर अंधाधुंध गोलियां दाग दीं। घटना में विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं हैं।
पुलिस सूत्रों की मानें तो कुख्यात बदमाश विनय त्यागी पर करीब 59 मुकदमे दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश में उसका गिरोह पंजीकृत है। उत्तराखंड या फिर हरिद्वार जनपद में उसका गैंग रजिस्टर्ड नहीं है। उसके गैंग में 17 सदस्य हैं। पांच राज्यों में उसका नेटवर्क फैला हुआ है। मुजफ्फरनगर के खाईखेड़ी गांव के गैंगस्टर विनय त्यागी उर्फ टिंकू पर यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में 57 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी का मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और देहरादून में प्रॉपर्टी के विवादित मामलों में दखल रहा। पत्नी को दो बार पुरकाजी ब्लॉक से प्रमुख भी बनवा दिया। र्तमान में वह मेरठ में रह रहा था और उस पर लूट, डकैती व धोखाधड़ी के संगीन मामले दर्ज हैं। वह कुख्यात सुनील राठी गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोर्ट में उसकी पेशी एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में होनी थी।
वारदात के बाद घायल विनय त्यागी और दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों ने तीनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हमलावरों की तलाश में जिले भर में सघन तलाशी अभियान और नाकेबंदी जारी है।
#VinayTyagiAttack #CrimeNews #muzaffarnagarnews #UPNews #Dehradunnews #Uttarakhandnews,,







