Russia-Ukrein War: रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंधों की हो सकती हैं घोषणा
Russia-Ukrein War: रूस और यूक्रेन के बीच 42 दिनों से लगातार जंग जारी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए यूक्रेन युद्ध के वास्ते धन जुटाना दिन बदिन मुश्किल होता जा रहा है. व्हाउट हाउस ने यह भी कहा कि रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की जाएगी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम देख रहे हैं कि रूस में वित्तीय प्रणाली ढहने के कगार पर है. मेरा मतलब है कि उनकी अर्थव्यवस्था में 15 प्रतिशत के संकुचन का अनुमान लगाया गया है. निजी क्षेत्र के व्यवसाय देश से बाहर निकल रहे हैं. वहीँ यूरोपीय यूनियन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की बेटियों पर प्रतिबंधलगाने के बारे में चर्चा कर रहा है, इसके अलावा जिन पर प्रतिबंध लगाया जा सकता हैं उनमें उसमें दर्जनों व्यक्तियों के नाम शामिल हैं, जिनमें राजनैतिक, व्यापारिक हलकों के लोग और उनके परिवार के सदस्य हैं.







