सुपर डुपर धारावाहिक शक्तिमान पर जल्द फिल्म बनाने की तैयारी !
(बॉलीवुड डेस्क): 8 साल तक प्रसारित होने वाला सबसे हिट धारावाहिक शक्तिमान भारतीय टेलीविजन के इतिहास का पहला सुपरहीरो शो था। इस शो को बच्चों से लेकर बड़ों तक का खूब प्यार मिला। इसमें शक्तिमान की भूमिका निभाने वाले अदाकार मुकेश खन्ना बच्चों के सबसे पसंदीदा सुपरहीरो बन गए थे। वहीं सूत्रों की मानें तो शक्तिमान धारावाहिक की सफलता के बाद अब इस पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शक्तिमान फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है। हालांकि रणवीर सिंह की तरफ से अभी इस पर हरी झंडी नहीं दी गई है। चूंकि रणवीर सिंह बॉलीवुड के एनर्जी के पावरहाउस के तौर पर फेमस हैं, इसलिए निर्माताओं को लगता है कि सुपरहीरो के किरदार में रणवीर परदे पर नैचुरल करिश्मा लाने के लिए एकदम फिट हैं। खबर यह भी है कि इस फिल्म को तीन पार्ट्स में बनाया जाएगा। खास बात यह है कि इस फिल्म को खुद मुकेश खन्ना प्रोड्यूस करने वाले हैं।







