टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या
(स्पोर्ट्स डेस्क): पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 199 का टारगेट दिया था. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 19.3 ओवर में ही 148 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. इसके साथ ही टीम इंडियाने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. पहले हार्दिक ने सिर्फ 33 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर 33 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए. गेंदबाजी में टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हार्दिक के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला.







