(बॉलीवुड डेस्क): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है. मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियों ने  सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी को जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी है।   

अभिनेत्री कंगना रनौत ने लिखा-'बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस ग्रह पर सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक, क्या अविश्वसनीय यात्रा है। हम आपके लंबे जीवन की कामना करते हैं, लेकिन राम की तरह, कृष्ण की तरह, गांधी की तरह, आप अमर हैं। आपकी विरासत को कोई मिटा नहीं सकता, इसलिए मैं आपको अवतार कहती हूं... आपको हमारे नेता के रूप में पाकर धन्य हो गए।'

अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा-'आपकी दृष्टि, आपकी गर्मजोशी, और काम करने की आपकी क्षमता। ये चीजें मुझे बहुत प्रेरणा देती हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं नरेंद्र मोजी दी जी। आपके स्वास्थ्य, खुशी और आने वाले साल के गौरवशाली होने की कामना करता हूं।'

अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा-'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! प्रभु आपको लम्बी और स्वस्थ आयु प्रदान करें! आप अपनी शपथ की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयत्न कर रहें है! सालों तक करते रहेंगे! आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद! जन्मदिन की बधाई प्रधानमंत्री मोदी जी!'

अभिनेत्री किरण खेर ने लिखा-'हमारे माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी को ढेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर आपको अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए महान ऊर्जा प्रदान करें। हमें आप पर बहुत गर्व है सर। जय हिंद।'

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया -‘नमस्कार  नरेंद्रभाई,आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ।