(स्पोर्ट्स डेस्क) : बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि मोहम्मद शमी अभी भी विश्व कप की टीम में शामिल हो सकते हैं. इसीलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज में जगह दी गई है. बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि सभी टीमों को अपने अपने दल की फाइनल लिस्ट 10 अक्टूबर को भेजनी है. ऐसे में अगर किसी टीम में बदलाव की कोई गुंजाइश होती है तो बदलाव किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए टूर्नामेंट डायरेक्टर से परमिशन लेनी होगी. सूत्रों का कहना है कि मोहम्मद शमी अगर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज में अपना प्रभाव छोड़ पाते हैं तो ये उनके लिए भी बेहतर होगा और हो सकता है कि उन्हें विश्व कप की टीम में चुन लिया जाए. भारत टी -20 विश्व कप टीम में चार तेज़ गेंदबाज़ों जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को जगह दी गई है. अगले महीने यानि कि 16 अक्टूबर से टी 20 विश्व कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है.