जन्मदिन पर पीएम मोदी ने देश को दिया रिटर्न गिफ्ट
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों को भी छोड़ा और चीता प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. छह चीते पहले ही छोड़े जा चुके थे. इन सभी चीतों को कूनो पार्क के अंदर विशेष बाड़ों में रखा गया है. सभी चीतों को नामीबिया से भारत लाया गया. आठ चीतों में से 5 मादा की उम्र 2 से 5 साल के बीच, जबकि नर चीतों की आयु 4.5 साल से 5.5 साल के बीच है. 1952 में चीते को भारत में विलुप्त घोषित किया गया था. भारत में चीतों को विलुप्त घोषित किए जाने के सात दशक बाद इस प्रजाति को देश में फिर से बसाने की परियोजना के तहत नामीबिया से आठ चीते विशेष मालवाहक विमान से लाए गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज इस मंच से पूरे विश्व को संदेश देना चाहता हूं कि आज जब करीब-करीब 75 वर्ष बाद आठ चीतें हमारे देश की धरती पर लौट आए हैं. अफ्रीका से हमारे मेहमान आए हैं, इन मेहमानों के सम्मान में हम सभी इनका स्वागत करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया.







