जिला पंचायत के विपक्षी सदस्यों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार: टिकैत
शाहपुर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)। गोयला में पूर्व प्रस्तावित भाकियू की पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर आसपास के गांवों के किसानों ने भाग लिया। पंचायत को सम्बोधित करते हुए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। किसानों से किये गए वादों से मुकर रही है। किसान की हालत बद से बदतर होती जा रही है, जिसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान, बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने, एमएसपी लागू करने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी है कि यदि समय रहते सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया, तो किसानों को मजबूर होकर आंदोलन करना होगा। इस बार आर पार की लड़ाई लडऩी पड़ेगी। टिकैत परिवार अपनी कुर्बानी देने को तैयार है। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान की हालत बद से बदतर होती जा रही है। पंचायत में गन्ना बकाया भुगतान, बिजली की बढ़ती दरों व बिजली विभाग के प्रति किसानों ने रोष व्यक्त किया। पंचायत में हजारों किसानों ने भाग लिया। भाकियू प्रवक्ता ने भाजपा व आरएसएस को निशाना बनाते हुए गांवों व घरों में घुसने पर रोकने का भी आह्वान किया। उन्होंने जिले के भाजपा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जिला पंचायत के विपक्षी सदस्यों को विकास कार्य के लिए कोई भी काम नहीं दिया जा रहा है। कान खोलकर सुन ले , सुधार कर लें नहीं तो अंजाम बुरा होगा।







