2023 एशिया कप टूर्नामेंट को लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड्स आमने सामने
(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड्स के बीच विवाद पैदा हो गया है. BCCI ने फैसला किया है कि वह किसी भी सूरत में 2023 एशिया कप टूर्नामेंट खेलने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान में नहीं भेजेगा. BCCI के इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी है कि अगर टीम इंडिया 2023 एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी, तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी 2023 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. आपको बता दें कि भारत ने साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पाकिस्तान ने साल 2012 में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आखिरी बार भारत का दौरा किया था. इन दोनों देशों के बीच पिछले 10 वर्षों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों टीमों ने पिछले महीने एशिया कप में दो बार एक-दूसरे का सामना किया था. अब दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भिड़ेंगी.







