(बॉलीवुड डेस्क)। टाइगर 3 फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। टाइगर 3 में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं। यशराज बैनर तले बन रही फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका है। पहले यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।यशराज फिल्मस ने सलमान के लुक को शेयर करते हुए लिखा, “टाइगर 3 2023 में दीवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी।”