अखिलेश यादव को झटका, इमरान मसूद ने थामा बसपा का दामन
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : इमरान मसूद ने अखिलेश यादव का साथ छोड़कर मायावती की बसपा का दामन थाम लिया है. बताया जा रहा है कि इमरान मसजूद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती से मिले और बाहर आने के बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. बसपा कार्यालय से बाहर आकर मसूद ने कहा, समाजवादी पार्टी में सम्मान मिला या नहीं, यह सभी जानते हैं. कांग्रेस में रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बोटी-बोटी वाला बयान देकर चर्चा में आए इमरान मसूद पिछले विधानसभा चुनाव के तुरंत पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। उन्हें उम्मीद थी कि समाजवादी पार्टी उन्हें बड़ा सम्मान देगी। उन्हें सहानपुर में टिकट भी दे दिया गया था लेकिन अंतिम समय में उनका टिकट बदल दिया गया। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादन ने उन्हें चुनाव जीतने के बाद सरकार बनने पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का भरोसा दिलाया था। लेकिन सरकार नही बना और समाजवादी पार्टी इमरान मसूद को सम्मान नही दे पाई। जिसके चलते अब इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी छेड़ दी और आज बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 शुरू होने से पहले ही इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़कर सपा का हाथ थामा था, लेकिन अब वह बसपा में शामिल हो रहे हैं. इमरान मसूद का कहना है कि मुसलमानों ने सपा को खूब वोट दिया, फिर भी सरकार नहीं बन पाई. ऐसे में अगर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का कोई विकल्प है, तो वह बहुजन समाज पार्टी ही है.







