खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था. इस बार मुकाबला वरिष्ठ पार्टी नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच था. जिनमें से शशि थरूर को पछाड़ने में मल्लिकार्जुन खड़गे कामयाब रहे. कांग्रेस अध्‍यक्ष चुने जाने के बाद वरिष्‍ठ नेता सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खड़गे से मुलाकात कर उन्‍हें जीत की बधाई दी. 

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था. इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला था. चुनाव के नतीजे बुधवार (19 अक्टूबर) को जारी किए गए हैं. इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़े अंतर से शशि थरूर को मात दी है. 24 साल में पहली बार पार्टी को ऐसा अध्यक्ष मिला है जो नेहरू-गांधी परिवार से नहीं है. बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए कुल 9,385 वोट डाले गए, जिनमें से 416 मतों को अवैध घोषित किया गया. 8,969 वैध मतों में मल्लिकार्जुन खड़गे को 7,897 वोट हासिल हुए, जबकि शेष 1,072 वोट शशि थरूर को मिले.

#mallikarjunkharge,