कैंट विधायक सविता कपूर ने जल भराव के समाधान को लेकर सिचाई एवं लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : कैंट विधायक सविता कपूर ने आज सोमवार को साई लोक, चमन एन्क्लेव एवं चमन विहार में प्रत्येक वर्ष बरसात के दौरान सिचाई नहर से होने वाले जल भराव के समाधान हेतु सिचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के साथ संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया ।

विधायक सविता कपूर ने बताया कि सिचाई विभाग की गूल जी.एम.एस रोड चमन एन्क्लेव होते हुए चमन विहार जाती है और पूरे क्षेत्र में जल भराव करती है । लोक निर्माण विभाग एवं सिचाई विभाग के अधिकारियो को मौके पर बुलाकर स्थलीय निरीक्षण कराया है । लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये गए बरसाती नाले में सफाई कराने हेतु निर्देशित किया है जिससे बरसात के दौरान पानी को डाइवर्ट किया जाएगा ।

इस अवसर पर शशि शेखर, बारू चौहान, लोक निर्माण विभाग से ऋषभ पाल सहायक अभियंता, सिचाई विभाग से अनिल जोशी सहायक अभियंता सिचाई, सूरज बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे ।
#MLA Savita Kapoor, #dehradunnews, #uttarakhandnews ,







