मेरठ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)- उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक का भतीजा हुआ गिरफ्तार। अवैध खनन मामले में मंत्री दिनेश खटीक का भतीजा छापे के बाद थाने पहुंचा और थानेदार, SSI के साथ गाली-गलौज, अभद्रता की। मंत्री का भतीजा पकड़े ट्रैक्टरों-ट्रॉलियों को छोड़ने का दबाव बना रहा था। थाने में अभद्रता के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ईशांत उर्फ ईशु खटीक को गिरफ्तार का किया। मंत्री के चचेरे भाई का बेटा है ईशांत उर्फ ईशु खटीक।

अवैध खनन करते पकड़े गये ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को छुड़वाने के लिए इशु खटीक ने थाने में अफसरों के ऊपर दबाब बनाने की कोशिश की और जब बात नही मानी गयी तो मंत्री के भतीजे ने थानेदार और एसएसआई को मां-बहिन की गालियां दी। पुलिस के सब्र का बांध टूटा तो आरोपी को थाने में ही दबोच लिया गया है।

#Minister Dinesh Khatik,