मुजफ्फरनगर , खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क):  सर्दी के बढ़ते सितम को देकते हुए मुजफ्फरनगर में भी सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक के सभी बच्चों की छुट्टियां 8 जनवरी तक घोषित कर दी गई है। मैदानी क्षेत्रों में पढ़ रही हाड कंपा देने वाली सर्दी से नन्हे-मुन्ने बच्चों को महफूज रखने के उद्देश्य से जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कक्षा 8 तक के सभी शिक्षण संस्थानों में 3 जनवरी से 8 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित न करते हुए केवल उनके समय में बदलाव किया गया है, जो अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के प्रकोप को देखते हुए आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी  विद्यालयों में 14 जनवरी तक का अवकाश रहेगा और इस दौरान शिक्षकों को स्कूल में आना होगा। ये आदेश जनपद के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन, सीबीएसई, सीसीआई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों को दिया गया है। साथ ही आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए है।