खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): तालिबान के सदस्य अहमद यासिर ने तालिबान पर हमला करने के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने भारत के सामने हुए आत्मसमर्पण की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सैन्य हमले के बारे में सोचना भारत के साथ सैन्य समझौते की शर्मनाक पुनरावृत्ति होगी. यासिर की चेतावनी पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह के अफगानिस्तान पर दिए गए बयान के बाद आई है. सनाउल्लाह ने कहा था कि इस्लामाबाद के पास अफगानिस्तान में "विद्रोहियों के ठिकानों" के खिलाफ कार्रवाई करने का कानूनी अधिकार है, अगर उसके देश को इस तरह के समूहों से खतरा है तो पाकिस्तानी सेना ऐसा करने से पीछे नहीं हटेगी. तालिबान के सदस्य ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में पाकिस्तानी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाज़ी को निर्णायक हार स्वीकार करते हुए और जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) की उपस्थिति में ढाका में "आत्मसमर्पण" पर साइन करते हुए दिखाया गया है. 

#IndiaPakistan1971War, #Taliban,