Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब में हुए शामिल , कीमत जानकर हो जाओगे हैरान
(स्पोर्ट्स डेस्क): फुटबाल के बादशाह स्टार खिलाडी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार सऊदी अरब की फुटबॉल क्लब अल नासर को साइन कर लिया है. क्लब ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया. माना जा रहा है कि 200 मिलियन यूरो (लगभग 1775 करोड़ रुपए) से अधिक में यह डील पूरी हुई है.क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साइनिंग के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, मैं एक अलग देश में एक नई फुटबॉल लीग को जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. अल नासर ने ट्विटर पर पुर्तगाली स्टार की नीले और पीले रंग की शर्ट के साथ फोटो पोस्ट किए, जिसके पीछे उनका पसंदीदा नंबर सात छपा हुआ था. खास बात ये है कि रोनाल्डो को साइन किए जाने की खबर पक्की होते ही रोनाल्डो के नंबर वाली अल-नस्र की जर्सी की डिमांड भारी रूप से बढ़ गई है। 2021 में ही रोनाल्डो ने इटली के क्लब युवांटिस को छोड़ मैनचेस्टर यूनाईटेड का दामन थामा था। 2021-22 सीजन में प्रीमियर लीग में रोनाल्डो टीम के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी बने।
#CristianoRonaldo, #SaudiArabiafootballclub, #FootballClub Al-Nasr,







