(बॉलीवुड डेस्क): सिद्धार्थ और कियारा के फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर है कि आगामी 6 फरवरी 2023 को बॉलीवुड का ये क्यूट कपल शादी करने जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं दोनों की शादी जैसलमेर पैलेस होटल में होगी। इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री के लोगों से लेकर आम जनता तक काफी खुश नजर आ रही हैं। सभी लोग सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, शादी जैसलमेर पैलेस होटल में होगी, लेकिन सितारों के साथ-साथ होटल से भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि मेहंदी, हल्दी और संगीत के प्री-वेडिंग फंक्शन 4-5 फरवरी को होंगे, जबकि शादी 6 फरवरी को होगी।

#Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding ,