Ameesha Patel: अमीषा पटेल की बढ़ी मुश्किलें, रांची की कोर्ट ने जारी किया वारंट
(बॉलीवुड डेस्क): बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अमीषा पटेल के खिलाफ रांची की एक कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है. अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में अब रांची की एक सिविल कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में वारंट जारी कर दिया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक अमीषा ने उन्हें देसी मैजिक नाम की एक फिल्म में पैसा लगाने के लिए इनवाइट किया था. जिसके बाद उन्होंने उन्होंने फिल्म की मेकिंग और प्रमोशन के लिए अमीषा के बैंक अकाउंट में 2.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. शिकायतकर्ता के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 2013 में शुरू हो गई थी लेकिन ये फिल्म अब तक पूरी नहीं हो पाई है. इसी वजह से अजय ने अपने पैसे वापस मांगे हैं क्योंकि अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर ने उन्हें भरोसा दिया था कि वे फिल्म के पूरा होने के बाद उनके पैसे ब्याज सहित वापस कर देंगे. हालांकि 2018 में अमीषा ने उन्हें 2.5 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के दो चेक दिए थे पर वो बाउंस हो गए. इसी कारण एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
#Ameesha Patel, #Ameesha Patel Warrant Issue, ,







