मुजफ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क):  गुरुवार को मुजफ्फरनगर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नुमाइश मैदान में लगी पशु प्रदर्शनी और कृषि मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब किसानों को आधुनिक तकनीक और नए उत्पाद के बारे में सोचना चाहिए। 

राष्ट्रीय पशु प्रदर्शनी में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पशुओं के पहुंचने की खबर है। किसान मेले में जहां एक और कृषि कंपनियों के स्टॉल पर किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय पशु प्रदर्शनी में पहुंचे विभिन्न राज्यों के पशु किसानों को अपना दीवाना बना रहे हैं। 

इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने प्रदर्शनी में पहुंचकर पशुपालकों और किसानों से मुलाकात की। उन्होंने विभिन्न कंपनियों के स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मेले के सर्वश्रेष्ठ पशु को पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।  मेले में भेड़, बकरी, घोड़ा, मुर्राह नस्ल, गिर, हरियाणा नस्ल, साहीवाल, थारपारकर नस्ल के पशु मेले में पहुंच चुके हैं। मेले में करीब 50 लाख के इनाम बांटे जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गेहूं, चावल और गन्ने की खेती कर किसान अपने जीवन में हमेशा के लिए खुशहाली नहीं ला सकता। यदि उसे स्वयं और देश का विकास करना है तो एथेनॉल जैसे उत्पाद की तरफ कदम बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि अगर देश का किसान खुशहाल होगा तभी आत्मनिर्भर भारत बन सकेगा। नितिन गडकरी ने कहा कि जब संजीव बालियान उन्हें मिलते हैं तो वह कहते हैं कि असली जाट बलियान नहीं बल्कि वह स्वयं है। उन्होंने कहा कि वह तीन चीनी मिल चलाते हैं। गन्ने की खेती से लेकर एथेनॉल तक तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि वह उस क्षेत्र से आते हैं जहां किसान कपास की खेती करता था और उसके मकड़जाल में उलझ कर 10 हज़ार से अधिक किसान खुदकुशी कर चुके हैं। लेकिन आज वहां के हालात बदल चुके हैं। इस दौरान केंद्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह यूपी सरकार के लोकनिर्माण मंत्री जतिन प्रसाद और मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, बुढ़ाना के निवर्तमान विधायक उमेश मलिक एवं भाजपा के सभी अन्य सम्मानित विधायकगण, नेतागण तथा सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 

#Central Minister Nitin Gadkari, #sanjeev balian, #KrishiMela2023, #Muzaffarnagar, #Muzaffarnagarnews, #@MinFAHD #@DeptofAHD #@PMOIndia,@dharampalbjpmla, #@JitinPrasada,#GenVKSingh ,