(स्पोर्ट्स डेस्क): ईडन गार्डन्स मैदान में खेले गए मुकाबले में कोलकाता टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों के बड़े अंतर से मात दी. केकेआर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (57) और शार्दुल ठाकुर (68) ने बल्ले से कमाल दिखाया. इस मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर के 29 गेंद पर 68 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 7 विकेट खोकर 204 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद KKR की स्पिन तिकड़ी वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने RCB को महज 123 रन पर समेट दिया. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच को देखने के लिए कोलकाता के मालिक शाहरुख खान भी पहुंचे। उन्होंने मैच के बाद विराट कोहली के साथ डांस भी किया जिसका वीडियो हर तरफ वायरल है। बॉलीवुड स्टार और केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान के अलावा जूही चावला भी स्टेडियम में मौजूद रहीं.

कोलकाता ने 7 विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. 205 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए. विराट कोहली, कप्तान फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके. विराट ने 18 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाए जिन्हें सुनील नरेन ने बोल्ड किया. इसके बाद कप्तान डुप्लेसी (23 रन) को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा. आरसीबी के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा और पूरी टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई. अपने करियर का पहला आईपीएल मैच खेल रहे युवा सुयश शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. वरुण ने 3.4 ओवर में 15 रन देकर टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. 

#IPL 2023,#KKR vs RCB, #Kolkata Knight Riders, #Royal Challengers Bangalore,