उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नवग्रह मंदिर महाकाली सेवा समिति द्वारा बैसाखी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई शामिल
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): बुधवार को उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नवग्रह मंदिर महाकाली सेवा समिति द्वारा बैसाखी के शुभ अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुसुम कण्डवाल ने सभी प्रदेशवासियों को बैसाखी की ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के विभिन्न त्यौहार हम सबको जोड़ने का काम करते है। हमे आवश्यकता है कि हम सब समाज मे एक दूसरे के साथ मिलकर हमारी संस्कृति को संजोने का काम करे। उन्होंने कहा की आज सरकार संस्कृति को संजोने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है।

साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लोगो से निवेदन भी किया कि आज समय है कि हम सब माता पिताओं को अपने बच्चों की मॉनिटरिंग रखने की आवश्यकता है क्योंकि हम लोग मोबाइल की इस दुनिया मे इतने व्यस्त हो चुके है कि हम अपने परिवार को ही भूल गए है। हमारा परिवार हमारे बच्चे किस दिशा में जा रजे है यह हमें पता ही नही। युवा देश की नींव होते है हमे आज अपने बच्चों अपने प्रदेश के युवाओं को सही मार्ग पर लाने की जरूरत है तथा उन्हें सही गलत की जानकारी देने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सुश्री रमिन्द्री मन्दरवाल एमडी राज्य सहकारी संघ, नन्दन सिंह बिष्ट, ट्रस्ट की अध्यक्ष रमनप्रीत कौर, सचिव कुँवरदीप सिंह संगीता चौहान, मनीषा बहल सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।
#Kusum Kandwal, #dehradunnews, #uttarakhandnews , #Kusum Kandwal, Chairperson, Uttarakhand State Commission for Women, ,







