Bollywood Sequel: 1980 के दशक में धूम मचाने वाली फिल्म डिस्को डांसर का बनेगा सीक्वल !
(बॉलीवुड डेस्क): 1982 में बी.सुभाष ने मिथुन चक्रवर्ती को लेकर सुपरहिट फिल्म डिस्को डांसर बनायी थी। इस फिल्म के बाद मिथुन सुपरस्टार बन गए थे।अब फिल्म डिस्को डांसर का सीक्वल बनने जा रहा है। इस फिल्म को बीते बरस 40 साल पूरे हुए हैं और मिथुन चक्रवर्ती के फैन्स के लिए एक खुशखबरी आ रही है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती को सुपर स्टार बनाने वाले डिस्को डांसर (1982) का सीक्वल 41 साल बाद आने के लिए तैयार हो रहा है. फिल्म के निर्माता-निर्देशक बी सुभाष प्रोड्यूसर नितिन कुमार गुप्ता के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
#Disco Dancer 2, #Mithun Chakraborty,#Bollywood Sequel,






