IPL 2023: गुजरात की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से दी मात
(स्पोर्ट्स डेस्क) : मंगलवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में आसानी से 6 विकेट से हराया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गये मैच में गुजरात ने सुदर्शन(नाबाद 62) और मिलर(नाबाद 31) की जबरदस्त पारियों की बदौलत दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. गुजरात की यह इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है. गुजरात की तरफ से मैच की पहली पारी में मोहम्मद शमी और राशिद खान ने कसी हुई गेंदबाजी की. दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट विकेट लिए. इनके अलावा पेसर अलजारी जोसेफ ने भी 2 विकेट निकाले. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी खराब रही. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान वार्नर(37) ने बनाए. इसके बाद अक्षर पटेल ने पारी के आखिरी ओवरों में आकर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और नाबाद 36 रनों की पारी खेली. गुजरात का अगला मुकाबला रविवार (नौ अप्रैल) को अहमदाबाद में कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। वहीं, दिल्ली को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार (आठ अप्रैल) को खेलना है।
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, “शुरुआत में यह थोड़ा फनी था. हमें ठीक तरह से नहीं पता था कि क्या हो रहा है, लेकिन कुछ तो हो रहा था. हमने पॉवर प्ले में 15-20 एक्ट्रा रन दे दिए थे. गेंदबाज़ों ने जिस तरह से वापसी की वह शानदार था. साई सुदर्शन के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा, “वह शानदार बल्लेबाज़ी कर रहा है. सपोर्ट स्टाफ के साथ उसे भी श्रेय जाता है. पिछले 15 दिनों में उन्होंने जितनी बल्लेबाजी की है, उसका फल आप सभी देख रहे हैं. आगे बढ़ते हुए, अगर मैं गलत नहीं हूं तो दो साल में वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट के लिए भी कुछ अच्छा करेंगे.”
#hardik pandya, #IPL 2023, #GT vs DC, #Gujarat Titans, #delhi capitals,






