नरेश टिकैत के गुस्से का हुआ असर, शाहपुर थाना अध्यक्ष पर गिरी गाज
मुजफ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र के गांव दुल्हेरा निवासी एक युवक की पुलिस ने पिटाई कर दी थी, मामला संज्ञान में आने पर भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत से उक्त युवक को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे और एसएसपी संजीव सुमन को उसके शरीर पर पडे पिटाई के निशान दिखाये गये थे और पुलिस को अपने व्यवहार को सुधारने की बात कही थी साथ ही भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने पुलिस पर आम जनता पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए तानाशाह बता दिया था,और एसएसपी ऑफिस में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत की एसएसपी से तीखी बहस भी हो गयी थी, लेकिन इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन ने शाहपुर के थाना अध्यक्ष को स्थानांतरित कर दिया है जबकि दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है, इन्हीं सिपाहियों पर युवक के साथ मारपीट का आरोप था, इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा को एसएसपी ने शाहपुर थाने से हटा दिया है ,उन्हें सिविल लाइन थाने की कमान सौंपी है, जबकि विनय शर्मा शाहपुर थाना प्रभारी बनाए गए हैं।
#Muzaffarnagar SSP Sanjeev Suman, #Muzaffarnagarnews, #Bhakiyu President Ch. naresh ticket, #Rakesh ticket,







