IPL 2023: हेटमायर और सैमसन ने किया कमाल, राजस्थान ने गुजरात को दी मात
(स्पोर्ट्स डेस्क): रविवार को खेले गये गुजारात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने गुजारात को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 177 रन बनाए. इसके बाद राजस्थान ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शिमरोन हेटमयार ने विजयी छक्का जड़ा. वह 26 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस पारी के लिए हेटमायर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उन्होंने 32 गेंद पर 60 रन बनाए। सैमसन ने अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए। सैमसन और हेटयायर ने राजस्थान को गुजरात टाइटंस पर आईपीएल इतिहास में पहली जीत दिलाई। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी ने तीन और राशिद खान ने दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली। गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 46 और शुभमन गिल ने 45 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 28, अभिनव मनोहर ने 27 और साई सुदर्शन ने 20 रन का योगदान दिया। इन पांच बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन किसी ने बड़ी पारी नहीं खेली।
#sanju samson, #Rajasthan Royals, #Gujarat Titans, #GT vs RR, #Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, #Shimron Hetmyer ,







