Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर फैंस उत्सुक आ रहे नज़र
(बॉलीवुड डेस्क) : सलमान खान की बॉलीवुड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की कहानी को लेकर उनके फैंस अभी से काफी उत्सुक हैं। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसे देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी। बॉलीवुड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के छोटे भाइयों के किरदार राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल निभा रहे हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े सलमान खान की प्रेमिका बनी हैं। वेंकटेश दग्गुबाती, शहनाज गिल, पलक तिवारी और अब्दू रोजिक जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म के 'येंतम्मा' गाने में सलमान खान, राम चरण और वेंकटेश दग्गुबाती लुंगी पहनकर जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म की टिकट बुकिंग का ही नतीजा है कि सिंगल-स्क्रीन थिएटर 'गेयटी' में 'किसी का भाई किसी की जान' के चार में से 3 शो लगभग फुल हो गए हैं। इस तरह एडवांस टिकट बुकिंग की झलक को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देगी। वीकएंड के लिए भाईजान की फिल्म की बुकिंग सबसे ज्यादा की जा रही है।
#Salman Khan), #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, #KKBKKJ,







