(बॉलीवुड डेस्क): सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जी हां  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब एक बार फिर फैंस इस फिल्म को पर्दे पर देख सकते हैं। जी हां यह फिल्म फिर से  थिएटरों में रिलीज हो रही है। 12 मई को सिनेमाघरों में एक बार फिर से दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हो रही है। साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभाई  थी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को री-रिलीज करने का उद्देश्य बड़े पर्दे पर क्रिकेटर के मैजिकल मोमेंट्स को फिर से इंजॉय करना है। इस फिल्म में सुशांत के अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और दिशा पाटनी भी नजर आई थी। यह मूवी ना सिर्फ स्टार स्टूडियोज के लिए बल्कि दुनिया भर के भारतीयों के लिए एक खास फिल्म रही है, जो भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी की यात्रा को दिखाती है।

#SushantSinghRajput,#MSDhoniTheUntoldStory #MSDhoni,