Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में खापों ने पंचायत कर पहलवानों को समर्थन देने का किया ऐलान, 7 मई को दिल्ली करेंगे कूच
मुजफ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुजफ्फरनगर के सोरम की ऐतिहासिक चौपाल पर आयोजित खाप चौधरियों की पंचायत में बालियान खाप के मुखिया और भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं, उससे देश का नाम होता है ना की किसी जाति विशेष का। खिलाडिय़ों ने साहस दिखाकर उत्पीडऩ का विरोध किया। यह सभी के मान सम्मान की लड़ाई है। खिलाड़ी अपने अस्तित्व बचाने के लिए सहयोग मांग रहे हैं। यह हम सभी के मान-सम्मान की बात है। हम सभी मनमुटाव दूर कर मान-सम्मान बचाने के लिए खिलाडिय़ों का साथ दें।
गुरुवार को हुई सर्वखाप पंचायत में दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। पंचायत में तय हुआ कि 7 मई को खाप चौधरी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहां जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देंगे। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि यह लड़ाई खिलाडिय़ों के अस्तित्व बचाने की है। सभी मनमुटाव दूर कर एकजुट होकर खिलाडिय़ों का समर्थन करें। सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार अंग्रेजी शासन काल से भी खतरनाक है। सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान ने कहा कि सभी एकजुट होकर खिलाडिय़ों को न्याय दिलाने का कार्य करें। यदि खिलाडिय़ों को न्याय नहीं मिलता, तो उनके साथ अन्य खिलाडिय़ों का भी मनोबल टूटेगा। सर्व खाप मंत्री सुभाष बलियान ने कहा कि सभी एकजुट होकर खिलाड़ियों को न्याय दिलाएं। यदि उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो उनका मनोबल टूट जाएगा। अहलावत खाप के चौधरी गजेंद्र सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के धरना देने से देश की बदनामी हो रही है। लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। पंचायत के अंत में निर्णय लिया गया कि 7 मई को खाप चौधरी धरनारत पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर के लिए कूच करेंगे। इस मौके पर बुडियान खाप के चौधरी सचिन, सहरावत खाप के चौधरी वरुण शेरावत, श्योराज खाप प्रतिनिधि चौधरी सिमोद, राठी खाप के जीत राठी आदि मौजूद रहे।
#Muzaffarnagarnews#wrestlersstrike,







