यूपी बजट में घोषणा के बाद भी नहीं हुई मुफ्त बिजली, किसानों को लगातार भेजे जा रहे बिजली के बिल
लखनऊ, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी की योगी सरकार ने बजट में किसानों को बड़ी सौगात दी. यूपी सरकार ने प्रदेश के किसानों को एक अप्रैल से नलकूप से सिंचाई करने के लिए मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया .राज्य सरकार की ओर से बजट में कृषि नलकूपों की बिजली फ्री करने की घोषणा की गई थी। यह प्रक्रिया अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन अभी तक शासन की ओर से इस संबंध में काेई गाइडलाइन जारी नहीं की गई। इस वजह से पीवीवीएनएल की ओर से किसानों को लगातार बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। वही यूपी के किसानों का आरोप हैं की सरकार किसानों से झूठ बोल रही है। बिजली फ्री नहीं की गई है। सभी किसानों को बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। किसानों का आरोप हैं की सरकार ने कहा था की किसानों को बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा. इसका भुगतान प्रदेश सरकार करेगी. इससे अन्नदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी. लेकिन अभी तक कोई भी शासनादेश जारी नहीं किया हैं अप्रैल में ही मेरठ जोन के मेरठ और बागपत के सभी 70 हजार से अधिक किसानों को करीब 10 करोड़ के बिल भेजे जा चुके हैं। नलकूपों पर बकाया की बात करें तो वर्तमान में पश्चिमांचल के करीब 3.45 लाख नलकूप किसानों पर विभाग के 2600 करोड़ से अधिक बकाया हैं। पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में 4.78 लाख नलकूप कनेक्शन हैं। पीवीवीएनएल की ओर से पहले की तरह ही सभी नलकूप किसानों को बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं।
#upnews, #cmyogi, #Yogi Government,







