गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर, मेरठ में यूपीएसटीएफ ने किया एनकाउंटर
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को कुख्यात अनिल दुजाना को मारा गिराया है. गौतमबुद्ध नगर के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मेरठ में मार गिराया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मेरठ में यूपी एसटीएफ और अनिल दुजाना गैंग के बीच सीधी मुठभेड़ हुई, जिसमें अनिल दुजाना ढेर हो गया है. आपको बता दें कि अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में आतंक का पर्याय माना जाता था। करीब एक सप्ताह पहले वह जेल से रिहा हुआ था जेल से रिहा होते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं। अनिल दुजाना उर्फ़ अनिल नागर पर हत्या, लूट, अपहरण सहित कई संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज थे. एसटीएफ और यूपी पुलिस पिछले कई दिनों से अनिल दुजाना की तलाश में थी.
निल ने अपराध की दुनिया में सुन्दर भाटी गैंग के सदस्य के रूप में कदम रखा। इसके बाद 18 नवंबर को गाजियाबाद में एक शादी समारोह में सुन्दर भाटी पर अनिल दुजाना, रणदीप भाटी एवं अमित कसाना ने मिलकर हमला किया था। हमले में सुन्दर भाटी गैंग के शौकीन, नवीन और जबर सिंह मारे गए थे। तब सुंदर बच निकला था।इस गैंगस्टर पर 18 मर्डर सहित रंगदारी, लूटपाट, जमीन पर कब्जा, कब्जा छुड़वाना और आर्म्स एक्ट समेत 62 संगीन मुकदमे दर्ज थे. साथ ही अनिल पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है.
#UPSTF, #UPNEWS,#GangsterAnilDujana,#AnilDujana ,






