The Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ के 10 सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
(बॉलीवुड डेस्क): विवादित हिंदी फिल्म ‘केरल स्टोरी’ को 'ए' सर्टिफिकेट देने के अलावा केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के एक पूरे इंटरव्यू सहित 10 सीन्स को रिलीज प्रिंट से हटा दिया गया है. बोर्ड की जांच कमेटी ने फिल्म देखने के बाद मेकर्स से इसमें 10 बदलाव करने को कहा था। साथ ही, फिल्म में आंकड़ों के दस्तावेजी प्रमाण भी प्रस्तुत करने को कहा गया था। इस फिल्म के कई डायलॉग और सीन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। फिल्म में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री का इंटरव्यू दिखाया गया था जिसे बोर्ड ने हटाने को कहा था। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे केरल से अचानक 32000 हजार महिलाएं गायब हो गईं और आईएसआईएस में शामिल हो गईं। सुदीप्तो सेन की निर्देशित यह फिल्म लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे गंभीर विषयों से संबंधित है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ‘द केरल स्टोरी’ को हरी झंडी दे दी है, लेकिन इस फिल्म के 10 सीन हटा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस अच्युतानंद के साथ इंटरव्यू वाले सीन को भी हटा दिया गया है। इतना ही नहीं, हिंदू देवी-देवताओं के संवाद और अनुचित संदर्भों को हटाने का आदेश दिया गया है। द केरल स्टोरी' में राज्य की चार महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है, जिन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए इस्लाम में परिवर्तित किया गया था।
#TheKeralaStory, #The Kerala Story,







