विवादास्पद स्टंपिंग के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने खेल भावना का पालन नहीं किया: ब्रेंडन मैक्कुलम
(स्पोर्ट्स डेस्क): लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की खेल भावना को लेकर जमकर चर्चा देखने को मिल रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की खेल भावना को लेकर लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद इंग्लिश मीडिया ने उनकी जमकर आलोचना की. इसके बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने भी कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में एलेक्स कैरी द्वारा जॉनी बेयरस्टो की विवादास्पद स्टंपिंग के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने खेल भावना का पालन नहीं किया. एक तरफ कुछ क्रिकेटर्स और फैंस जॉनी बेयरस्टो के साथ हुई घटना को खेल भावना के विपरीत बता रहे हैं, वहीं कुछ क्रिकेटर्स और फैंस इसी सही बता रहे हैं। दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान एक वक्त बेयरस्टो 10 रन बनाकर और स्टोक्स क्रीज पर थे। तभी कैमरन ग्रीन की बाउंसर पर बेयरस्टो ने डक किया और गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास चली गई। फिर बेयरस्टो स्टोक्स से बात करने के लिए क्रीज के बाहर निकल आए। इस पर कैरी ने थ्रो कर गेंद स्टंप्स पर मार दी। बॉल डेड नहीं होने की वजह से बेयरस्टो को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया।
#Brendon McCullum,#England vs Australia,#Bairstow Controversy,#ICC,#ENG vs AUS,#Ashes 2023,







