बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने की तारीख की घोषणा
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है, चुनाव आयोग ने मंगलवार को कार्यक्रम जारी कर दिया है। उपचुनाव की अधिसूचना 10 अगस्त को जारी की जाएगी। 5 बागेश्वर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 17 अगस्त से नामांकन शुरू होगा. 21 अगस्त को नाम वापस लेने की तारीख तय की गई है. इसके बाद 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी.
ये है पूरा कार्यक्रम
- 10 से 17 अगस्त के बीच होगा नामांकन।
- 21 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तारीख।
- पांच सितंबर को होगी वोटिंग।
- आठ सितंबर को होगी मतगणना।
बागेश्वर से बीजेपी के चंदन राम दास विधायक थे और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे. फिलहाल उपचुनाव को लेकर बीजेपी तैयारी में जुट गई है. बीजेपी की ओर से एक-दो दिन में ही टिकट की घोषणा हो सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी की ओर से चंदन राम दास के परिवार से ही किसी सदस्य को टिकट मिल सकता है. वहीं कांग्रेस भी इस चुनाव में अपना दमखम दिखाने की सोच रही है.
#Election Commission,#Chandan Ram Das,#dehradunnews,#uttarakahndnews,#Bypolls 2023,#Bageshwar Bypolls 2023,#Uttarakhand By-election 2023,







