सीएम योगी ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का किया शुभारंभ
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी में 9 अगस्त से शुरू हो रहे स्वाधीनता दिवस उत्सव के तहत 15 अगस्त तक हर दिन गांव से लेकर शहरों तक अनेक कार्यक्रम आयोजिक किए जाएंगे. इसी क्रम में सीएम योगी ने काकोरी एक्शन की 98वीं वर्षगांठ पर मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की। सीएम ने आह्वान किया कि कार्यक्रम से जुड़े लोग अपनी जगह पर खड़े होकर अपनी माटी को नमन करें , सेल्फी लें और उसे लोड करें। सीएम योगी ने कहा कि स्वाधीनता दिवस हर नागरिक का पर्व है. इसमें हर प्रदेशवासी की सहभागिता होनी चाहिए. स अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बताए गए पंच प्रण की शपथ कार्यक्रम में आये लोगो को दिलाई । उन्होंने कहा कि आज ही भारत छोड़ो आंदोलन की भी वर्षगांठ है साथ ही अन्य ऐतिहासिक घटनाओं के लिए आज के दिन का स्मरण किया जाता है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़कर मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत हो रही है। यह आयोजन कितना वृहद होगा इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के सभी गांवों से लेकर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, निगमों समेत औद्योगिक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी सभी लोग'पंच प्रण' से संबंधित शपथ लेंगे.
#CM Yogi,#UP News,#Meri Mati Mera Desh,#Lucknow News,






