नई दिल्ली ,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)  : लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. राहुल गांधी ने संसद में बोलते हुए मणिपुर मुद्दे पर जमकर बोलते हुए सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि आज बीजेपी के मित्रों को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि आज का मेरा भाषण अडानी पर नहीं होगा. आज दिमाग से नहीं, दिल से भाषण दूंगा. अविश्वास के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की गई. इस पर लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया है और बीजेपी ने विरोध जताया, राहुल गांधी ने चर्चा के दौरान बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है. बीजेपी देशभक्त नहीं, देशद्रोही है. सरकार सेना का इस्तेमाल नहीं कर रही है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ 2 लोगों की बात सुनते हैं. पहले अमित शाह और दूसरे अडानी. राहुल गांधी ने कहा कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, जबकि रावण के अहंकार ने मारा था. उन्होंने आगे कहा कि रावण को राम ने नहीं, उसके अहंकार ने मारा. राहुल गांधी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपना भाषण खत्म करने के साथ ही निकल गए और जाते-जाते बीजेपी सांसदों को फ्लाइंग किस दे गए. बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर अभद्र इशारा करने का आरोप लगाते हुए स्पीकर को लेटर लिखकर उनकी शिकायत की है. जिसमें कहा गया कि राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर अभद्र इशारा किया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राह चलते सुना था कि औरतों को वो लोग जो कानून का उल्लंघन करते हैं वे इस प्रकार के अभद्र टिप्पणियां अथवा अभद्र संकेत देते हैं. ये नहीं पता था कि गांधी परिवार के संस्कार में भी एक संस्कार ये है. 

#Lok Sabha No Confidence Motion 2023,#Avishwas Prastav 2023,#No Confidence Motion 2023,#Parliament Monsoon Session,#Rahul Gandhi,#Flying Kiss Row,