(स्पोर्ट्स डेस्क): एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है। इस तरह हरमनप्रीत सिंह की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को हराया.  इस हार के साथ ही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम का सफर लगभग खत्म हो चुका है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतना जरूरी था। मुकाबला ड्रॉ होने पर भी पाकिस्तानी टीम किस्मत भरोसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी, लेकिन 4-0 की हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई और टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने मैच के चारो क्वार्टर में एक-एक गोल किया। पहले दो क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। वहीं, तीसरे क्वार्टर में जुगरंत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और आखिरी क्वार्टर में आकाशदीप सिंह ने मैदानी गोल कर भारत के जीत के अंतर को और बड़ा कर दिया। दरअसल, भारतीय एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन अब पाकिस्तान का एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में सफर समाप्त हो गया है. बताते चलें कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी था, लेकिन टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हरा दिया.

#IND vs PAK Hockey,#Asian Champions Trophy Hockey,#IND vs PAK Hockey,#Sports News,